कोरोना महामारी के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारियां, मिला एक बार फिर पिता बनने का सुख
कोरोना महामारी के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर के घर गूंजी किलकारियां, मिला एक बार फिर पिता बनने का सुख
Share:

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन इन दिनों काफी मुश्किल से जूझ रहे हैं. लेकिन अब उनकी जिंदगी में खुशियां मनाने का मौका आया है. शाकिब अल हसन दूसरी बार पिता बन गए हैं. शुक्रवार को उनकी पत्नी उम्मे अहमद ने अमेरिका में दूसरी बेटी को जन्म दिया. इस समय शाकिब अपने परिवार के साथ हैं. शाकिब और उम्मे की एक 4 साल की बेटी है. खबर के मुताबिक, बेटी और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं.

बता दें कि शाकिब अल हसन अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए पिछले महीने ही बांग्लादेश से अमेरिका गए थे. शाकिब अल हसन 21 मार्च को अमेरिका पहुंचे थे. हालांकि उन्हें अपने परिवार से मिलने के लिए 14 दिन आइसोलेशन में रहना पड़ा था. शाकिब अल हसन इस समय काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे है. पिछले साल विश्वकप खत्म होने के कुछ महीने बाद आईसीसी ने उनके ऊपर 2 साल का बैन लगा दिया, क्योंकि उन्होंने फीक्सरों द्वारा संपर्क करने की बात सबसे छुपा कर रखी थी.

शाकिब अल हसन इन दिनों कोरोना वायरस से निपटने में लोगों की मदद कर रहे हैं. शाकिब अल हसन ने कुछ दिनों पहले अपना बल्ला नीलाम करने की घोषणा की थी. यह वही बल्ला है जिससे उन्होंने 2019 में कई बेहतरीन पारियां खेली थी. बता दें कि पिछले साल विश्व कप में शाकिब अल हसन ने 606 रन बनाए थे जिसमें उनके दो शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल थे.

इस खिलाड़ी ने माना सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते है कोहली

Kia Sonet की लॉन्च इन कारों की गिरा सकती है ब्रिकी

Video: रमजान पर इरफ़ान पठान ने दिया खूबसूरत सन्देश, बताया रोज़े का असली मतलब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -