अमेठी- योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में भूमाफिया पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है लेकिन पुलिस इसमें नाकाम नजर आ रही है. पुलिस की मौजूदजी में दबंगो ने एक दलित के घर को तोड़ दिया और दलितों को कई गालियाँ दी और उन्हें पीटने के लिए लाठियाँ लेकर आ गए, मौके पर मौजूद पुलिस तमाशा देखती रही. पीड़िता ने न्याय के लिए डीएम के पास शिकायत की है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को मेरठ जिले के वर्दहा गांव निवासी दलित जैकेश की पत्नी कमलावती ने डीएम को शिकायत में बताया कि गांव के रामलाल, श्यामलाल, जगदीश और दर्जन भर लोगों ने उनके मकान को तोड़ डाला. उन्होंने उसे गालियाँ भी दी और लाठियाँ लेकर उन्हें मारने आये थे. पीड़िता की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के दोनों पक्ष से एक-एक लोग को पकड़ा और थाने पर लेकर चली गई. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की थी.
जायस कोतवाली के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता के आरोप गलत है, गांव के लोग जमीन पर कब्ज़ा कर रहे थे. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ चालान बनाया है.
विश्व चैंपियनशिप 2017 में मीराबाई चानू ने जीता स्वर्ण
पितृत्व एक शानदार अनुभव है- शाहिद कपूर
ट्विटर पर मिलेगी अब और सुरक्षा