अमेरिकी संस्था ICHRRF ने कश्मीरी हिन्दुओं के 'नरसंहार' को दी आधिकारिक मान्यता, भारत के राजनेता कह रहे 'झूठा'

अमेरिकी संस्था ICHRRF ने कश्मीरी हिन्दुओं के 'नरसंहार' को दी आधिकारिक मान्यता, भारत के राजनेता कह रहे 'झूठा'
Share:

वाशिंगटन: अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी संगठन इंटरनेशनल कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड रिलिजियस फ्रीडम (ICHRRF) ने जम्मू  कश्मीर में हुए कश्मीरी हिन्दुओं के वीभत्स नरसंहार को आधिकारिक तौर पर मान्यता दी है। इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद ICHRRF ने कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को मान्यता देने का ऐलान किया है। एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, 27 मार्च, 2022 को, ICHRRF ने कश्मीरी हिंदू नरसंहार (1989-1991) को लेकर एक विशेष जन-सुनवाई बुलाई थी। इस दौरान कई पीड़ितों और जातीय तथा सांस्कृतिक खात्मे से जीवित बचे लोगों ने इस संबंध में बात की और साक्ष्य पेश किया। जिसे जानकार और सुनकर ICHRRF को गहरा धक्का लगा। 

अपने देश में ही नरसंहार, जातीय खात्मे और निर्वासन के शिकार हुए कई कश्मीरी हिंदुओं ने बहादुरी से अपने साथ हुई बर्बरता की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से उन्हें कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों के हाथों कश्मीर में नरक भोगा और यहां तक कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए भी लड़ना पड़ा, पुनर्वास के लिए किस तरह की दिक़्कतों का सामना करना पड़ा। अपने कष्टप्रद अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने इसे यहूदी नरसंहार के समान करार दिया है। जब नाज़ियों ने यहूदियों को जड़ से मिटाने के लिए 15 लाख बच्चों समेत 60 लाख यहूदियों को मार डाला था। ICHRRF द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, 'हजारों घर और मंदिर तबाह कर दिए गए। 400,000 से ज्यादा कश्मीरी हिंदू पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा बंदूक की नोक पर निर्वासित करने के लिए विवश किया गया, उनके घरों और उनके द्वारा जानी जाने वाली हर चीज से उन्हें बेदखल कर दिया गया।'

ICHRRF ने यह भी माना कि, कश्मीर में कट्टरपंथियों ने महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया, आरी से दो टुकड़ों में काट दिया और सबसे क्रूर और निर्मम तरीके से कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या कर दी। अब, यह संस्कृति 32 वर्षों के दौरान आत्म-समर्थन के बाद विलुप्त होने के मुहाने पर खड़ी है। जिन लोगों ने अपनी मातृभूमि में रहना चुना, उन्होंने अपने पड़ोसियों की भलाई में यकीन करते हुए ऐसा किया। पीड़ितों और बचे लोगों ने उम्मीद, शांति, अहिंसा और सुरक्षा की उम्मीद जताई। उन्हें कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों द्वारा दुष्कर्म, प्रताड़ना और हत्या झेलना पड़ी। क्षत-विक्षत लाशों को सांस्कृतिक तरीके से अंतिम संस्कार के परंपराओं तक से वंचित कर दिया गया और बाकी लोगों के मन में दहशत पैदा करने का काम किया गया।'

बता दें कि जब भरत के राजनेताओं, कई अभिनेताओं और दिग्गज लोगों ने इस वीभत्स नरसंहार पर आँखें मूँद लीं हैं और कान बंद कर लिए हैं,  ऐसे में ICHRRF ने इसे बेहद दर्दनाक करार दिया है। संगठन ने पाया कि इतनी हिंसक त्रासदी से गुजरने के बाद भी, कश्मीरी हिंदुओं में हिंसक प्रतिशोध या मुस्लिम विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने में कोई रुचि नहीं है। 

'हमने कश्मीरी पंडितों को नौकरी दी..', पकड़ा गया केजरीवाल का एक और झूठ, पंडितों ने खुद पेश किया सबूत

कश्मीरी हिन्दुओं के 'नरसंहार' पर केजरीवाल का अमानवीय अट्टहास, पटना में दिल्ली CM पर दर्ज हुआ मानहानि का केस

दिल्ली CM ने विधानसभा में किया झूठा दावा ? सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #केजरीवाल_लिस्ट_दिखा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -