इस साल भी आतंक के साए में होगी अमरनाथ यात्रा, हमले की आशंका! अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
इस साल भी आतंक के साए में होगी अमरनाथ यात्रा, हमले की आशंका! अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Share:

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बता दें कि, अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से आरंभ होकर 31 अगस्त तक चलेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर साल की तरह इस साल भी यात्रा पर आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है।

बता दें कि अमरनाथ की पवित्र गुफा मंदिर दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। गत वर्ष 3.45 लाख लोगों ने यहाँ बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। इस साल यह आंकड़ा 5 लाख तक जाने का अनुमान है। सूत्रों ने बताया है कि, गृह मंत्री अमित शाह केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, अमित शाह यात्रा के लिए पुख्ता तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जारी योजनाओं का भी जायजा लेंगे। बैठक में तीर्थयात्रा से संबंधित अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। 

सूत्रों के अनुसार, खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन तीर्थयात्रा को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। उनके नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी।

CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर 5000 करोड़ के घोटाले का गंभीर आरोप, आज ED को सबूत सौंपेंगे किरोड़ी लाल मीणा

शराब घोटाले से लेकर शीशमहल तक..! सीएम केजरीवाल पर नड्डा ने चुन-चुनकर किया हमला, कट्टर ईमानदार पर भी तंज

दुनियाभर में चल रहा 'खालिस्तानी' प्रोपेगेंडा ! इस मुद्दे पर अफगानिस्तान से भारत आए सिख भाई क्या बोले ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -