अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी अफसरों की मिलीभगत से राज्य में जारी अवैध बालू खनन की जाँच सीबीआई को सौंपी
अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी अफसरों की मिलीभगत से राज्य में जारी अवैध बालू खनन की जाँच सीबीआई को सौंपी
Share:

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा यूपी में सरकारी अफसरों की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा नदियों में किये जा रहे अवैध बालू खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.

साथ ही कोर्ट ने इस मामले की मानीटरिंग भी खुद ही करने का फैसला किया है. कोर्ट ने सीबीआई से इस मामले की पहली प्रोग्रेस रिपोर्ट छह हफ्ते में कोर्ट में पेश करने को कहा है. कोर्ट ने कहा, यूपी के ज़्यादातर हिस्सों में माफियाओं और अफसरों का रैकेट अवैध तरीके से खनन करा रहा है और सरकार इस बारे में कहीं भी खनन न होने का हलफनामा देकर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

एक्टिंग चीफ जस्टिस वीके शुक्ल और जस्टिस एमसी त्रिपाठी की डिवीजन बेंच ने फैसले में कहा है कि यूपी सरकार द्वारा अवैध बालू खनन के काम को बंद कराए जाने के काम में दिलचस्पी नहीं लिए जाने के बाद इस मामले में सीबीआई जांच के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -