इंतज़ार ख़त्म: शुरू हो गया एयरटेल 4जी ट्रायल
इंतज़ार ख़त्म: शुरू हो गया एयरटेल 4जी ट्रायल
Share:

नई दिल्‍ली: तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से एयरटेल ने गुरुवार से दिल्‍ली और एनसीआर में अपने उपभोक्‍ताओं के लिए एक्‍सक्‍लूसिवली 4जी ट्रायल को लांच किया है। 4जी सर्विस का मतलब है बहुत तेज डाटा स्‍पीड, जिसपर हाई डेफीनिशन वीडियो स्‍ट्रीमिंग को बगैर बफरिंग के चलाया जा सकता है और 30‍ मिनट से भी कम समय में 10 फि‍ल्‍मों को डाउनलोड भी किया जा सकता है। एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि ट्रायल ऑफर के तहत, दिल्‍ली और एनसीआर के ग्राहकों को 3जी के रेट पर 4जी की सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों से मिलने वाले प्रतिसाद के बाद सर्विस में सुधार किया जाएगा, ताकि राष्‍ट्रीय राजधानी के लिए वर्ल्‍ड क्‍लास 4जी नेटवर्क इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर का निर्माण किया जा सके।

भारती एयरटेल के हब सीईओ- दिल्‍ली-एनसीआर और राजस्‍थान सारंग कनाडे ने कहा कि कंपनी ने दिल्‍ली-एनसीआर में अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए एक्‍सक्‍लूसिवली 4जी ट्रायल लांच किया है। ग्राहकों को भारत के पहले इंटीग्रेटेड एफडी और टीडी 4जी नेटवर्क का अनुभव इस दौरान उपलब्‍ध कराया जाएगा। भारती एयरटेल ने 4जी डिवाइस के लिए मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ गो-टू-मार्केट पार्टनरशिप की भी घोषणा की है। सैमसंग इंडिया के चुनिंदा रिटेल स्‍टोर पर ग्राहकों द्वारा खरीदे जाने वाले 4जी स्‍मार्टफोन पर जल्‍द ही एयरटेल 4जी सिम उपलब्‍ध कराई जाएगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -