नईदिल्ली : भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत से अधिक बढकर 1,255 करोड रुपये पर पहुंच गया. मोबाइल डेटा राजस्व में बढोतरी से कंपनी के मुनाफे में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 962 करोड रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
भारती एयरटेल ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी 3.6 प्रतिशत बढकर 23,016 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,219 करोड रुपये थी. वार्षिक आधार पर समूचे 2014-15 में कंपनी का शुद्ध लाभ 86.9 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 5,183 करोड रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,773 करोड रुपये था.
वित्त वर्ष में कंपनी का कुल राजस्व 7.3 प्रतिशत बढकर 92,039 करोड रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 85,746 करोड रुपये रहा था. भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत व दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल ने कहा, 'यह साल बेहतर रुख के साथ समाप्त हुआ. 2014-15 में राजस्व वृद्धि 12.1 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले दो वित्त वर्षों में क्रमश: 9.9 प्रतिशत व 9.5 प्रतिशत रही थी.'