बच्चों के इस वीडियो ने पहुंचाया गांव की गलियों में, लोगों को याद आए पुराने दिन
बच्चों के इस वीडियो ने पहुंचाया गांव की गलियों में, लोगों को याद आए पुराने दिन
Share:

देशभर में फिहाल मानसून का सीजन शुरू हो चुका है. लेकिन इस सीजन से पहले गर्मी बेहद थी. वहीं गांव में रहने वाले लोग अपने पास की नहर के कोने-कोने से वाकिफ हो लेते थे इस दोपहर की गर्मी में. हालांकि बचपन में जो नहर पर नहीं नहाया, ऐसा नहीं है कि उसने कुछ खो दिया है लेकिन उसने कुछ पाया भी नहीं है .नहर में नहाने का जो माजा आता है वो आज के बाथरूम के टब में नहीं आएगा . वो नहर में नहाना, वहीं खेतों से तोड़कर ककड़ी खा जाना, कई ऐसे सर्द किस्से होते हैं जो आज भी याद करते मन से गर्मी का अहसास भुला देते है. आज हम आपको दिखाते हैं उसी बचपन का एक वीडियो, जिसमें कुछ बच्चे नहर पर नहा रहे हैं. हो सकता है कि ये वीडियो आपके मंडे वाले दिन को संडे जैसा कूल बना दे. 

इस वीडियो को मुकेश कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में वो लिखते हैं, ‘खुशी ये होती है. ये तजुर्बा सिर्फ गांव ही दे सकता है. ’ इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बच्चे नहर किनारे मिट्टी की एक ढलान से फिसलकर सीधे नहर में जा गिरते है. ये एक तरह से गांव का वॉटर पार्क ही है. इस वीडियो को अब तक 2800 से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे.

आपको बता दें कि खुशी और बचपन से सरोबार ये वीडियो लोगों को खूबसूरत तो लगना ही था. वैसे आपने किया है कभी ऐसे? नहीं किया तो करके देखना बड़ा सुकून मिलता है.  

जब लोगों ने बत्तख और उसके बच्चों को पार करवाई सड़क

जब भैसें ने जंगल के राजा की उडाई धजिया, जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो

कोरोना काल में निकाली ऐसी बरात कि लगा गया इतने का जुर्माना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -