18 बार चुनाव हारने के बाद फिर रण में उतरे ये नेता
18 बार चुनाव हारने के बाद फिर रण में उतरे ये नेता
Share:

इंदौर: मध्यप्रदेश में गुजरे साढ़े तीन दशक के बीच हुए अलग-अलग चुनावों में एक-दो दफा नहीं, बल्कि 18 बार जमानत जब्त होने के बावजूद इंदौर के परमानंद तोलानी ने हिम्मत टूटने नहीं दी। ‘‘इंदौरी धरतीपकड़’’ के नाम से मशहूर 63 साल के तोलानी ने एक बार फिर जीत के अरमान और खानदान की परंपरा को निभाते हुए 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पर्चा भी भर दिया है। तोलानी ने इंदौर-4 विधानसभा इलाके से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सोमवार को पर्चा भर दिया है। नामाकंन दाखिल करने के उपरांत  उन्होंने कहा है कि  ’यह मेरा 19वां चुनाव होगा। इससे पहले, मैं लोकसभा, विधानसभा और महापौर पद के लिए 18 बार चुनाव लड़ चुका हूं।’’

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि  वह एक बार अपनी पत्नी लक्ष्मी तोलानी को भी नगरीय निकायों के चुनावों में उतार चुके हैं क्योंकि तब महापौर का पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित कर दिया गया था तोलानी, पेशे से रीयल एस्टेट कारोबारी हैं। उनका बोलना है कि जमानत जब्त होने से चुनाव लड़ने के उनके उत्साह पर कोई फर्क नहीं पड़ता बल्कि हर हार के साथ उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने बोला है कि’इंदौर की जनता बहुत समझदार है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वह मुझे एक न एक बार चुनाव जरूर जिताएगी।’ तोलानी ने बोला है  कि इस बार मतदाताओं से उनका वादा है कि चुनाव जीतने पर वह 1,000 वर्ग फुट तक के क्षेत्रफल वाली इमारतों पर उन्हें संपत्ति कर से पूरी छूट दिलाएंगे और घर से कचरा उठाने के बदले नगर निगम द्वारा वसूला जाना वाला शुल्क भी माफ करवा देंगे। तोलानी का परिवार दो पीढ़ियों से लगातार चुनाव लड़ने के लिए मशहूर है और हर बार इसके सदस्यों की जमानत जब्त हो गई है।

उन्होंने इस बारें में आगे जानकारी दी है  कि शहर में एक प्रिंटिंग प्रेस चलाने वाले उनके पिता मेठाराम तोलानी ने अपने जीवनकाल में 30 साल तक लगातार अलग-अलग चुनाव लड़े थे। तोलानी ने कहा है ,‘‘वर्ष 1988 में मेरे पिता के निधन के बाद 1989 से मैंने चुनाव लड़ना शुरू कर दिया था।’ तोलानी परिवार की अगली पीढ़ी भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो रही है। तोलानी की बेटी निशा (32) ने बोला है कि ,‘‘फिलहाल तो मेरा ध्यान अपने रोजगार पर है, पर भविष्य में जरूरत पड़ी तो मैं और मेरी बहन चुनाव लड़ने की अपनी खानदानी परंपरा को जरूर आगे बढ़ाने वाले है।’’

जयपुर से जो प्रेम मिलता है वह दुनिया के किसी और कोने से नहीं मिलता - नील सिवाल

MP में PM मोदी ने अलग ही अंदाज में किया सलमान खान का जिक्र, तालियों और सीटियों से गूंज उठा स्कूल

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- "कनाडा से रिश्ते कठिन दौर में..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -