होली की रात अपनाएं ये उपाय, हर मुसीबत से मिलेगा छुटकारा
होली की रात अपनाएं ये उपाय, हर मुसीबत से मिलेगा छुटकारा
Share:

होली का त्योहार नजदीक है, 25 मार्च को खुशी, रंग, उल्लास का पर्व होली मनाई जाएगी. प्रत्येक वर्ष दिवाली की तर्ज पर होली भी 5 दिन तक मनाई जाती है. फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन, फिर रंगों की होली, द्वितीया तिथि पर होली की भाई दूज और रंग पंचमी होली महोत्सव का अंतिम दिन होता है. होली के रंगों की भांति की लोग चाहते हैं कि उनके जीवन में भी खुशियों के रंग सदा चमकते रहें. किन्तु घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा की वजह से जीवन में समस्याएं लगी रहती हैं और इससे तमाम प्रकार के कष्टों को सामना करना पड़ता है. किन्तु शास्त्रों में होली को लेकर ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे होली की रात करने से कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है. आइये आपको बताते हैं क्या करें होली की रात?

होली की रात करें ये काम:-
घर पर बुरी शक्तियां या नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो इससे निजात पाने के लिए होली रात इस उपाय को अवश्य करें. होलिका दहन की राख को ले आएं तथा होली की रात इसे घर के चारों ओर छिड़क दें. इससे घर पर मौजूद सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी.

यदि आप आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं या हमेशा धन को लेकर तंगी बनी रहती है तो कपूर में गुलाब की कुछ पत्तियां मिलाकर जलाएं तथा इसके पश्चात् इसे पूरे घर पर दिखाएं. जब इसकी राख हो जाए तो इस राख को होलिका की अग्नि में चढ़ाएं. इससे धन संबंधी समस्या दूर हो जाती है. यदि कर्ज का बोझ हो तो, इस उपाय से कर्ज भी शीघ्र उतरने लगते हैं.

होली की रात ठीक 1 बजे किसी मंदिर में पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीप जलाकर वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें. ऐसा करने से पारिवारिक जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है.

पति-पत्नी के बीच खिटपिट चल रही है या वैवाहिक जीवन में प्रेम कम हो गया है तो होली की रात उत्तर दिशा में एक सफेद रंग का आसन बिछाकर इसमें चावल एवं दाल रखें. तत्पश्चात, उसपर केसर से तिलक करें और घी का दीप लगाएं. इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों की बहार फिर से लौट आएगी.

कब से लगेगा होलाष्टक? जानिए इस दौरान क्या करें और क्या न करें

इन गलतियों के कारण जेब में नहीं टिकता है पैसा

होली से पहले रोजाना शाम करें ये छोटा सा काम, कभी नहीं होगी धन की कमी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -