पिता के खिलाफ बोलने वालों पर बरसे अदनान सामी, कहा- 'कुछ तो लोग कहेंगे...'
पिता के खिलाफ बोलने वालों पर बरसे अदनान सामी, कहा- 'कुछ तो लोग कहेंगे...'
Share:

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और गायक अदनान सामी आजकल जमकर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। आपको याद हो बीते दिनों सरकार ने उन्हें पद्मश्री देने की घोषणा की तो विपक्ष ने इसपर हंगामा कर दिया। वहीं स्वरा भास्कर ने तो इस बात का जमकर विरोध किया। अब इन सभी के बीच अदनान सामी के पिता अरशद सामी खान का नाम खूब उछला जा रहा है जो पाकिस्तान एयरफोर्स में अधिकारी थे। बीते दिनों कहा गया कि 'उन्होंने युद्ध के दौरान भारत के खिलाफ बम गिराए थे।' ऐसे में अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अदनान ने अपने पिता का जिक्र करते हुए कहा कि 'वो हिन्दुस्तान से प्यार करते थे।'

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता वही कर रहा थे जो उन्हें अपने देश के लिए करना चाहिए था। एक पेशेवर, सम्मानित सैनिक के रूप में यही उनका जीवन था, मैं इसके लिए उनका सम्मान करता हूं।' केवल इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा, 'जब मैंने उन्हें बताया कि मैं भारतीय नागरिक बनना चाहता हूं तो उन्होंने मेरी बात का सम्मान किया। वह कह सकते थे कि आप वहां के नागरिक कैसे बन सकते हो... लेकिन उन्होंने कहा कि बेटा मैंने अपनी जिंदगी जी ली है। मेरा आशीर्वाद तु्म्हारे साथ है। भारत के लोग तुमसे प्यार करते हैं, तुम्हारा सम्मान करते हैं। तथ्य ये है कि वह भारत से प्यार करते थे।'

इसी के साथ बीते दिनों भी अपने पिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'मेरे पिता 1965 की लड़ाई में पाकिस्तान के एक फाइटर पायलट थे। उन्होंने अपने देश के लिए अपनी ड्यूटी निभाई। उनको देशभक्ति के लिए सम्मानित भी किया गया। कौन सी दुनिया में ऐसा दस्तूर है। एक बेटे पर आप इल्जाम लगाते हो उसके बाप के कामों के ऊपर। मेरे वजूद में तो दुनिया में जो भी इसके तासूर हों, मेरी जिन्दगी में इसका कोई असर नहीं होता, क्योंकि वो पुराना गाना है ना 'कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना।' आप कभी भी सभी को खुश नहीं कर सकते।' आप सभी को पता ही होगा कि नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए दिग्विजय सिंह ने बीते दिनों ही कहा था कि, 'इस कलाकार के पिता ने पाकिस्तानी वायु सेना के लड़ाकू पायलट के रूप में भारत के खिलाफ बम बरसाए थे।'

LIVA Miss Diva 2020 के ग्रैंड फिनाले में कहर बरपाते नजर आए बॉलीवुड सितारे

सांगली के राजा की बेटी है भाग्‍यश्री, फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बनी लोकप्रिय

हाथी मेरे साथी का न्यू पोस्टर हुआ आउट, राणा दग्गुबाती के अंदर दिखा बेहतरीन ट्रान्सफॉर्मेशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -