style="text-align: justify;">हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री केट विंस्लेट का कहना है कि वह कभी भी मां बनने के तुरंत बाद पहले जैसी छरहरी दिखना नहीं चाहेंगी. उनको लगता है मां बनने के बाद वापस छरहरी काया पाने और सुंदर दिखने को लेकर महिलाओं की बेसब्री सनकीपन है.उन्होंने कहा, "यह ठीक नहीं है, क्योंकि लोग यही सब बातें करते रहते हैं कि देखो बच्चे को जन्म देने के बाद तीन सप्ताह के अंदर ही वह कितनी कमाल की दिखने लगी है. वास्तव में यह कमाल की बात नहीं यह सनकीपन है. यह सही नहीं है.
ऐसा संभव नहीं है. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, केट ने कहा, मेरा छोटा बच्चा अब 16 महीने का हो गया है और पिछले तीन या चार महीनों के दौरान ऐसा हुआ है कि मैं पहले जैसी लगने लगी हूं. यही सही भी है. दूसरों की बातों से ज्यादा मायने यह रखता है कि आप अपने बारे में कैसा महसूस करती हैं, आपका स्वास्थ्य, बच्चे के स्वास्थ्य और परिवार मायने रखता है.