10.1% एक्टिव डिवाइस पर कब्ज़ा जमाए हुए है एंड्राइड मार्शमेलो
10.1% एक्टिव डिवाइस पर कब्ज़ा जमाए हुए है एंड्राइड मार्शमेलो
Share:

गूगल ने हाल ही में अपने  गूगल प्ले डिस्ट्रीब्यूशन को अपडेट किया है और इस अपडेट द्वारा नयी जानकारियाँ  साझा की है. गूगल के इस गूगल प्ले डिस्ट्रीब्यूशन से अलग अलग एंड्राइड वर्जन के शेयरिंग से सम्बंधित डेटा उजागर हुआ है.  इसमें 6 जून तक का डेटा शामिल है. इस डेटा के हिसाब से वर्त्तमान में  एक्टिव डिवाइस के 10.1 प्रतिशत हिस्से पर पर एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का ने कब्ज़ा जमा लिया है. जो  मई महीने की शेयरिंग  7.5 प्रतिशत से 2.6 प्रतिशत अधिक है.

हाल ही में कई नए डिवाइस लांच हुए है. पर  एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बहुत कम ही डिवाइस आधारित है.  शायद इसकी वजह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो की रफ्तार धीमी होना है. नेक्सस डिवाइस के लॉन्च के  पांच महीने बाद फरवरी में 1 प्रतिशत एक्टिव डिवाइस में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो उपलब्ध था।

जून एंड्रॉयड वर्जन डिस्ट्रीब्यूशन डाटा से अन्य सभी एंड्राइड वर्जन के शेयरिंग की भी जानकारी मिलती है. जिसके अनुसार  एंड्रॉयड लॉलीपॉप अभी   कुल 35.4 फीसदी एक्टिव डिवाइस पर मौजूद है. जिसमें 15.4 प्रतिशत डिवाइस पर एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप जबकि 20 प्रतिशत डिवाइस पर एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप मौजूद है. बीते महीने  एंड्रॉयड लॉलीपॉप की कुल हिस्सेदारी 35.6 फीसदी रही थी.

गूगल प्ले ऐप के माध्यम से  एक्टिव डिवाइस के बारे में आंकड़े  प्राप्त करती है.  इस डिस्ट्रीब्यूशन में सिर्फ एंड्रॉयड 2.2 और उसके बाद के वर्जन ही शामिल किये जाते हैं. अगर बात करे अन्य पहले के वर्जन की तो  किटकैट लगातार गिरावट के साथ इस महीने सिर्फ 31.6 फीसदी डिवाइस पर है. जो कि  पिछले महीने 32.5 फीसदी डिवाइस पर था. जेलीबीन अभी 18.9 प्रतिशत डिवाइस पर मौजूद है. जो बीते माह  20.1 फीसदी था. जिसमे भी  एंड्रॉयड 4.1.एक्स 6.8 फीसदी डिवाइस पर  (बीते माह  7.2 फीसदी),  एंड्रॉयड 4.2.एक्स 9.4 फीसदी डिवाइस पर (10 प्रतिशत से गिरकर) और एंड्रॉयड 4.3 2.7 प्रतिशत डिवाइस पर (2.9 प्रतिशत से गिरकर) काबिज है.

वही आइस क्रीम सैंडविच (या एंड्रॉयड वी4.0) अभी 1.9 प्रतिशत डिवाइस , एंड्रॉयड जिंजरब्रेड (वी2.3.3-2.3.7) (2.2 फीसदी  से गिरकर) 2 प्रतिशत डिवाइस जबकि एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो  0.1 प्रतिशत डिवाइस पर कब्ज़ा जमाए हुए है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -