दानवे बोले-मत जाने दो लक्ष्मी, कांग्रेस जायेगी आयोग
दानवे बोले-मत जाने दो लक्ष्मी, कांग्रेस जायेगी आयोग
Share:

मुंबई : राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रावसाहेब दानवे अपने बयान के बाद न केवल विवादों के घेरे में आ गये है वहीं अब कांग्रेस उनके खिलाफ चुनाव आयोग में भी जाने की तैयारी कर रही है। दानवे ने कहा है कि चुनाव के पहले यदि नकदी रूप में लक्ष्मी आये तो उसे वापस न जाने दे और उसे अपने पास रख लो।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नगरीय निकाय चुनाव का तीसरा चरण संपन्न होने वाला है, लेकिन इसके एक दिन पहले दानवे ने अपने बयान के कारण बीजेपी के लिये मुसीबत खड़ी कर दी है। दानवे ने एक सभा को संबोधित करते हुये यह बयान दिया है।

मालूम हो कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिये नोटबंदी तो की ही गई है वहीं अन्य कई कदम भी उठाने का सिलसिला जारी है, लेकिन ऐसी स्थिति में बीजेपी का ही कोई बड़ा नेता ऐन चुनाव के वक्त इस तरह का बयान देता है तो निश्चित ही वह विपक्षियों के लिये आंखों की किरकिरी बन ही जायेगा।

कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दानवे के बयान की आलोचना करते हुये कहा है कि कांग्रेस चुनाव आयोग में दानवे की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगी।

वर्मा का बयान-बीजेपी को वोट नहीं देते है मुस्लिम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -