ओमेगा घड़ियां मैं बहुत पसंद करता हूँ...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जो कि उम्र के इस पड़ाव में भी अभिनय के मामले में आज भी तरोताजा है व देखा जाए तो अमिताभ बच्चन के पास में फ़िलहाल काम की कोई कमी नही है. यह तो है अमिताभ की बात, बात करे अगर उनके बेटे व बहु के बारे में तो यह भी बॉलीवुड का चर्चित कपल जोड़ा है. परन्तु इनके पास काम के लिए अमिताभ जैसा लक नही है.

सुनने में आया है की इन दोनों के पास ही अभी कोई भी फिल्म नही है व ऐश्वर्या के पास भी अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बाद कोई भी आगामी फिल्म नही है. बात करे अभिषेक की तो वह भी अपनी पूर्व की फिल्म हाउसफुल3 के बाद से ही हमे नजर नही आए है.

अभी हाल ही में अभिषेक व ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या का जन्मदिन भी मनाया था. शुक्रवार को ओमेगा के ब्रांड एम्बेसेडर अभिषेक बच्चन हमे एक इवेंट में नजर आए. व अभिषेक बच्चन ने इस इवेंट में ग्लोबमास्टर घड़ी पहनी। उन्होंने कहा, "ओमेगा घड़ियां मैं बहुत पसंद करता हूृं। इस ब्रांड ने समय-समय पर जबरदस्त बदवाल किए हैं। ग्लोब मास्टर घड़ियों, ओमेगा के डीएनए का प्रतिबिंब हैं, जिनमें इसकी खूबसूरती के साथ तकनीक का श्रेष्ठ संगम हैं।" 

शर्लिन से ज्यादा सना को दी तवज्जो

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -