दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्लीवालों से क्या वादा करेंगे केजरीवाल ? आज जारी होगा 'आप' का मैनिफेस्टो !
दिल्ली विधानसभा चुनाव: दिल्लीवालों से क्या वादा करेंगे केजरीवाल ? आज जारी होगा 'आप' का मैनिफेस्टो !
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में 8 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) आज अपना मैनिफेस्टो जारी सकती है. इससे पहले 19 जनवरी को दिल्ली के सीएम और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी का 'गारंटी कार्ड' जारी किया था. जिसमें 10 गारंटी दी गई थी. आप के गारंटी कार्ड में स्टूडेंट्स को नि:शुल्क सार्वजनिक यात्रा और कच्ची कॉलोनियों को आधारभूत सुविधाएं देने के साथ पानी और फ्री बिजली देने की बात भी कही गई थी.

केजरीवाल ने कहा था कि गारंटी कार्ड के माध्यम से मैं आश्वासन दे रहा हूं कि इस कार्यकाल में हमने जिन मुफ्त योजनाओं का ऐलान किया है, वे अगले 5 सालों में जारी रहेंगी. ये बड़ी गारंटी हैं और इन्हें लागू होने में वक़्त लगेगा." उन्होंने कहा था पार्टी का मैनिफेस्टो अगले सात से 10 दिनों में पेश कर दिया जाएगा. 

ये हो सकते हैं केजरीवाल के मुख्य वादे :- 

- आगामी पांच सालों के अंदर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी हर घर तक पहुंचाएंगे. 20000 लीटर तक पानी मुफ्त मुहैया कराने की योजना जारी रहेगी.

- 24 घंटे बिना रुकावट बिजली उपलब्ध कराने और 200 यूनिट तक बिजली और पानी मुफ्त देंगे.

- शहर में 11 हजार से ज्यादा बसें और 500 किलोमीटर तक मेट्रो स्टेशन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.

- दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए हम दो करोड़ से अधिक पौधे लगाएंगे.

- दिल्ली बिजली तारों के जंजाल से मुक्त हो जाएगा और हर घर में बिजली अंडरग्राउंड तारों से पहुंचेंगे.

- अनाधिकृत कॉलोनियों के लिए सड़क, जलापूर्ति, सीवर, सीसीटीवी और मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा मुहैया कराएंगे.

- उन लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराएंगे जो झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं. यह सुविधा 'जहां झुग्गी वहां मकान' योजना के तहत दी जाएगी.

कांग्रेस पार्टी का बड़ा बयान, कहा- 'बापू के खिलाफ हेगड़े के नफरती बयान पर'...

रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- 34 देशों को रक्षा निर्यात बढ़ाने के लिए दिया जाएगा फंड

अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- 'झांसा दर झांसा भाजपा का एजेंडा'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -