बिजली को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
बिजली को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस
Share:

राजसमंद : बिजली समस्या को लेकर बुधवार को कांग्रेस सड़क पर उतरी। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले भर में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर धरने दिये। कांग्रेसजनों का आरोप है कि राज्य सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी है और इससे आम जनता परेशान है। इसके अलावा बेवजह बिजली कटौती करने का भी आरोप राज्य सरकार पर लगाया है।

बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर राज्य सरकार को जमकर कोसा। जिला मुख्यालय राजसमंद पर कार्यकर्ता एकत्र हुये और जुलूस निकालकर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया।

कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार न तो किसानों को समय पर बिजली मुहैया करा रही है और न ही आम जनता को बिजली का सुख मिल रहा है। बावजूद इसके बिजली दरों में बढ़ोतरी कर लोगों पर आर्थिक भार बढ़ाने का कार्य सरकार ने किया है। प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों ने बढ़ी हुई बिजली दर वापस लेने और अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने लगा दिया ताला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -