MP के मंदिर में हुआ अनोखा चमत्कार! नजर आए लाल चरण चिह्न, लोग बोले- 'खुद पधारी माता'

MP के मंदिर में हुआ अनोखा चमत्कार! नजर आए लाल चरण चिह्न, लोग बोले- 'खुद पधारी माता'
Share:

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अष्टभुजा देवी के मंदिर से एक अविश्वसनीय घटना सामने आई है। यहाँ सोमवार की प्रातः साफ सफाई के लिए जब मंदिर के पट खुले तो वहां किसी छोटी बच्ची के चरण चिन्ह देखने को मिले। ये चरण चिन्ह माता के विग्रह की तरफ आते तथा वहां से वापस लौटने के हैं। जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को मिली, जंगल की आग की भांति पूरे क्षेत्र में फैल गई।

वही इस वक़्त इन चरण चिन्हों को देखने एवं इनकी पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। घटना राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित जोगी मोहल्ले के अति प्राचीन एवं रियासत कालीन अलबेले हनुमान मंदिर व शिवमंदिर की है। कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का जीर्णोधार हुआ है तथा गुप्त नवरात्रि में यहां अष्टभुजा माता के विग्रह का विधि विधान से स्थापना हुई। प्रतिदिन की भांति सोमवार की सुबह मोहल्ले में ही रहने वाला सोनू जोगी इस मंदिर में साफ सफाई के लिए आया। जैसे ही उसने पट खोला, सामने का दृष्य देखकर वह दंग रह गया। देखा कि लाल रंग के छोटे छोटे पांवों के निशान पड़े हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटी बच्ची माता के विग्रह की तरफ आई हो और वहां से वापस लौटी हो।

सोनू ने तत्काल इसकी खबर इलाके के अन्य लोगों को दी। तत्पश्चात, लोगों ने इसे चमत्कार बताते हुए मंदिर में भजन कीर्तन आरम्भ कर दिया। वहीं जैसे जैसे यह खबर गांव में पहुंची, देखते ही देखते जंगल की आग की भांति पूरे क्षेत्र में फैल गई। अब तो दूर दूर से लोग इस मंदिर में माता के दर्शन एवं पूजन के लिए आ रहे हैं। बता दें कि इस सिद्ध मंदिर में पहले से ही बहुत लोगों की आस्था होने के कारण दूर दूर से भक्त आते रहे हैं। वहीं नया चमत्कार सामने आने के पश्चात् यहां श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है।

प्यार में जहर घुल गया! बड़े भाई को ज्यादा प्यार मिलने का शक, छोटे भाई ने ली जान

बीजेपी का गठबंधन भूल गई? कांग्रेस नेता दीक्षित का तीखा जवाब

हल्द्वानी में नोट बांटने वाले युवक का रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -