बालो को शाइनी बनाने के कुछ खास तरीके
बालो को शाइनी बनाने के कुछ खास तरीके
Share:

बाल कितने भी लंबे और घने हो पर अगर बालो में चमक न हो तो बालो की सुंदरता कम ही लगती है. बालो में शाइन न होने का कारन ड्राई हेयर, ड्रैंडर्फ, बालों का झड़ना आदि हो सकते है. बालो में चमक लाने के लिए आप घर में आसानी से मिलने वाले नारियल तेल का इस्तेमाल करके बालों से जुड़ी कई तरह की समस्या से बच सकते है.

आज हम आपको नारियल से कुछ हेयर मास्क बनाने के बारे में बताने जा रहे, जिनको आप भी ट्राई कर सकते है. 

 बालों में शाइन लाने के लिए 

1 कप नारियल का तेल ,1 टीस्पून शहद ,1 पका हुआ केला

लगाने का तरीका 

सबसे पहल इन तीनों चीजों को मिलाकर मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लें. इसको करली बालों पर लगाएं. इससे बालों में शाइन आएगी. अब बालों का कवर करके उन्हें हिट दें और तोड़ी देर बाद बालों को धो लें. इससे करली बालों में शाइन आएगी. 

ड्राई हेयर के लिए 

2 एवोकैडो ,1/4 नारियल का तेल ,रोजमैरी ऑयल 

लगाने का तरीका 

इस तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को बालों पर अपलाई करें. इससे ड्राई हेयर की समस्या आसानी से दूर होगी. 

परतदार स्कैल्प के लिए 

टी ट्री ऑयल ,नारियल का तेल 

लगाने का तरीका 

सबसे पहले इन दोनों को मिक्स लें. फिर इसको बालों पर लगाएं. इससे स्कैल्प पर जमी परत आसानी से दूर होगी. 

सूट के साथ पहने मिरर वर्क पंजाबी जूतीलेयर्ड मांगटीका है फैशन का नया ट्रेंडये जूस देगा आपकी बेजान त्वचा को जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -