सेंसेक्स 393 अंक लुढ़का
सेंसेक्स  393 अंक लुढ़का
Share:

नई दिल्ली :  वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सेंसेक्स 355.38 अंक यानी 1.08 फीसदी गिरकर 32,650.89 पर और निफ्टी 145.95 अंक यानी 1.44 फीसदी गिरकर 9,968.80 पर खुला. इसे अमेरिकी-चीनी व्यापार युद्ध के असर के रूप में देखा जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखाई दे रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.92 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.90 फीसदी की गिरावट आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.86 फीसदी लुढ़क गया है. एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव है.

बता दें कि आज शुक्रवार को रुपए की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ 65.18 के स्तर पर खुला है. कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 65.18 के स्तर पर बंद हुआ था. आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुबह 10 :01 बजे सेंसेक्स 393 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 32612 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 128 अंकों की गिरावट के साथ 9986 के स्तर पर कारोबार कर रहा है .

यह भी देखें

कार्ति चिदंबरम की जमानत पर आज होगा फैसला

बैंक धोखाधड़ी करने वालों के पासपोर्ट रद्द हों - ईडी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -