सेंसेक्स में गिरावट
सेंसेक्स में गिरावट
Share:

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 80.89 अंक यानी 0.23 फीसदी बढ़कर 35,257.31 पर और निफ्टी 2.10 अंक यानी 0.02 फीसदी चढ़कर 10,720.15 पर खुला.

बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 70 अंक और निफ्टी में 15 अंकों की गिरावट दर्ज की गई , वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.47 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.31 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिली है.बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 प्रतिशत जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15 प्रतिशत गिरा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 प्रतिशत गिरा है. गुरूवार को रुपया2 पैसे मजबूती के साथ 66.63 प्रति डॉलर के भाव पर खुला.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह 10 :31 बजे सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ 35052 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ़्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ 10664 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 124 अंकों की गिरावट के साथ 35052 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 53 अंकों की गिरावट के साथ 10664 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

यह भी देखें

जल्द ही बिना सिम के भी हो सकेंगे कॉल

एलपीजी सिलेंडर हुए सस्ते

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -