प्रीति राठी तेजाब कांड में अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला
प्रीति राठी तेजाब कांड में अदालत ने सुनाया बड़ा फैसला
Share:

मुंबई : मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुए प्रीति राठी हत्याकांड जिसे सभी तेजाब कांड के नाम से भी जानते हैं इस मामले में एक बड़ा निर्णय आया है। दरअसल न्यायालय ने इस मामले में आरोपी अंकुर पंवार को दोषी बताया है। इस निर्णय को बहुत अहम माना जा रहा है।

दरअसल हरियाणा निवासी 22 वर्षीय लड़की प्रीति राठी जो कि नौसेना में चयनित हुई थी और वह अपने पिता अमर सिंह के साथ 2 मई 2013 को अपनी नौकरी को ज्वाईन करने पिता के साथ बांद्रा आई थी मगर स्टेशन पर ही आरोपी अंकुर पंवार ने उस पर तेजाब फैंक दिया और वह भाग निकला।

तेजाब फैंके जाने के कारण प्रीति गंभीर घायल हो गई और फिर उसे अस्पताल में उपचार दिया गया लेकिन लगभग एक माह के संघर्ष के बाद उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से देश में सन्नाटा छा गया। हालांकि जांच के बाद आरोपी अंकुर पंवार को पकड़ लिया गया। दरअसल अंकुर प्रीति की नौकरी लगने के कारण जल उठा था। ऐसे में उसने प्रीति को समाप्त करने के लिए उस पर तेजाब से हमला किया था। आरोपी अंकुर को दोषी ठहराते हुए न्यायालय ने उस पर 302, 326 ए, 326 बी के तहत मामला चलाया।

बॉयफ्रेंड के साथ भागी प्रेमिका की गांव के बाहर मिली लाश

प्यार में बन रहे थे बाधा, इसलिये मॉं बाप को मार डाला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -