गोरखपुर से प्रवीण निषाद बने सपा प्रत्याशी
गोरखपुर से प्रवीण निषाद बने सपा प्रत्याशी
Share:

लखनऊ : 11 मार्च को होने वाले लोकसभा उप चुनावों के लिए एक -एक करके राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं. कांग्रेस के बाद आज सपा ने गोरखपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.

बता दें कि राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस में अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की ओर से गोरखपुर सीट से प्रवीण निषाद के नाम की घोषणा की. बता दें कि प्रवीण निषाद पेशे से इंजीनियर और सपा अध्यक्ष डॉ संजय निषाद के बेटे हैं. इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि फूलपुर के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि इस प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार फूलपुर में कमल मुरझा जाएगा .पीएनबी घोटाले पर कटाक्ष करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम आप तो कैशलेस हो ही चुके हैं, अब बैंक भी कैशलेस हो गए. उन्होंने भाजपा को भ्रमित करने वाली पार्टी बताया. इसके पहले लोकसभा की इन दोनों सीटों के उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने फूलपुर से मनीष मिश्रा व गोरखपुर से डॉ सुरहिता चटर्जी करीम को टिकट दे दिया है. इन दोनों सीटों पर 11 मार्च को चुनाव होंगे और परिणाम 14 मार्च को आएंगे.

यह भी देखें

स्वामी के भतीजे सपा में हुए शामिल

चुनाव आयोग ने लोक सभा उप चुनाव घोषित किए

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -