नेल आर्ट से दे अपने हाथो को ब्यूटीफुल लुक
नेल आर्ट से दे अपने हाथो को ब्यूटीफुल लुक
Share:

खूबसूरत और लम्बे नाख़ून हर लड़की की पहली पसंद होते है लड़किया अपने नाखुनो पर अलग अलग कलर की नेल पोलिश लगाती है जिससे उनके हाथ और खूबसूरत दिख सके,आजकल नेल आर्ट का फैशन बहुत चलन में है,इसलिए आज हम आपको नेल आर्ट के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे है जिन्हे आप आसानी से खुद से घर पर ही कर सकती है,ये देखने में बहुत सुन्दर लगते है और इनकी मदद से आप अपने हाथो को ब्यूटीफुल लुक दे सकती है. 

1-अपने नेल्स को अलग लुक देने के लिए अपने नाखूनों पर लाइट और डार्क दोनों कलर की नेल पोलिश लगा ले,अब इसे छोटे छोटे मोतियों से सजा दे,इस तरीके से आप किसी भी पार्टी और फंक्शन में सबसे अलग दिख सकती है,और एक स्टाइलिश लुक भी पा सकती है.

2-अगर आप केजुअल लुक पाना चाहती है तो इसके लिए अपने नेल्स पर सबसे पहले सफ़ेद नेल पेंट लगाएं.अब इसके बाद इसके ऊपर क्लीयर नेल पॉलिश लगा कर इसे अच्छे से सूखा लें. अब इसके ऊपर हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स को अपने नाखूनों पर अच्छे से चिपका ले और फिर से इसके ऊपर नेल पेंट लगा लें. अब अपने पहले से जिन स्ट्राइप्स को अपने नाख़ून पर चिपकाया हुआ है उन्हें हटा दे और फिर नेल पेंट का एक टॉप कोट लगा लें.

3-अगर आपको किसी खास ओकेशन के लिए रेडी होना है तो आप कोई भी कलर का नेल पेंट लगा ले और फिर इसके ऊपर से गिल्टर लगा लें.

स्किन को लम्बे समय तक जवान बनाये रखता है ऑर्गन आयल

दालचीनी और शहद से लाये अपनी स्किन में निखार

पिम्पल्स की समस्या को दूर करते है लहसुन और हल्दी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -