दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश...
दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश...
Share:

जापान की टेलीकॉम कंपनी NTT Docomo ने संसार का सबसे पतला व कम वजन वाला Smart Phone लॉन्च कर सबको हैरान कर दिया है. इस फोन का नाम Kyocera KY-01L है जिसकी साइज एक क्रेडिट कार्ड के बराबर बताई जा रही है. इस फोन में 4जी एलटीई का सपोर्ट है. Kyocera KY-01L में 2.8 इंच की डिस्पले है. बता दें कि इससे पहले पाम फोन लांच हुआ है जिसमें 3.3 इंच की डिस्प्ले है. Kyocera KY-01L की मूल्य की बात करें तो इसकी मूल्य JPY 32,000 यानि करीब 20,900 रुपये तय किया गया है. यह केवल इंक ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा. 

फोन में 2.8 इंच की डिस्प्ले है. इसके अतिरिक्त इसमें 380mAh की बैटरी है और इसका वजन महज 47 ग्राम है. बता दें कि यह फोन वाटर रेसिस्टेंट भी है. इस फोन में आपको डायलर,कॉन्टेक्ट, मैसेज, घड़ी, कैलकुलेटर, ब्राउजर और कैलेंडर जैसे ऐप भी देखने को मिलेंगे. 

बता दें कि अभी हाल ही में पाम ने भी एक फोन लांच हुआ है जिसमें 3.3 इंच की डिस्प्ले है. यह भी काफी छोटा फ़ोन हैं. पाम फोन की कीमत 350 यूएस डॉलर यानि करीब 25,800 रुपये है. इसकी बिक्री अमेरिका में नवंबर से वेरिजॉन के जरिए होगी. पाम में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जबकि फोन में 800mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें...

32 हजार रु की दमदार कीमत के साथ हिन्दुस्तान में दस्तक के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन

अमेरिका : 50 फीसदी आबादी नहीं जानती Whatsapp का मालिक कौन ?

NOKIA ने जड़ दिया चौका, एक साथ झट से कम कर दी 4 स्मार्टफोन की कीमत, 13 हजार रु का फायदा

आज अंतिम दिन, जल्द उठाए आइडिया-वोडा के कैशबैक ऑफर का फायदा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -