जानिए,  किसने पेश किया था भारत का पहला बजट
जानिए, किसने पेश किया था भारत का पहला बजट
Share:

1 फरवरी को देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे .इन दिनों बजट से जुड़ी कई जानकारियां दी जा रही है . बजट को लेकर आकलन भी सामने आ रहे हैं .ऐसे में आपके मन में यह ख्याल आ सकता है कि देश का पहला बजट कब और किसने पेश किया था . चलिए हम आपकी इस जिज्ञासा को शांत कर देते हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि देश का पहला बजट किसी हिंदुस्तानी ने नहीं बल्कि एक अंग्रेज ने पेश किया था. ब्रिटिश वायसराय काउंसिल के मेंबर (फाइनेंस) जेम्स विल्सन ने 18 फरवरी 1860 को पहला बजट पेश कि‍या था.जबकि आजादी से पहले बनी भारत की अं‍तरिम सरकार का बजट लियाकत अली खां ने पेश किया था. यह बजट 9 अक्टूबर, 1946 से लेकर 14 अगस्त 1947 तक के लिए ही था.

जबकि आजाद भारत का पहला बजट वित्त वर्ष 1947-48 में साढ़े सात महीने के लिए वित्त मंत्री शेट्टी ने पेश किया था.जो कुल 6.52 करोड़ रुपए के घाटे का बजट था.इसमें कुल आय 172.77 करोड़ रुपए और कुल व्यय 178.77 करोड़ रुपए का दर्शाया गया था.इसी तरह वित्त मंत्री षण्मुखम शेट्टी ने वित्त वर्ष 1948-49 का भी बजट पेश किया था जो कि घाटे वाला था. शेट्टी ने 26.85 करोड़ रुपए के घाटे का बजट पेश किया जिसमें कुल आय 230.52 करोड़ रुपए और कुल व्यय 257.37 करोड़ रुपए बताया था.

यह भी देखें

लोकलुभावन नहीं होगा बजट

कैसा होगा बजट 2018 ?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -