जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों को
जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों को
Share:

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...

1. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) महासागर
(B) कुआँ
(C) टैंक
(D) झील

2. धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?

(A) धोखा
(B) साहित्यिक चोरी
(C) चोरी
(D) अशुद्धि

3. समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?

(A) बेकर
(B) उपभोक्ता
(C) खरीदार
(D) गेहूँ

4. आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?

(A) स्वार्थी
(B) निकृष्ट
(C) उदास
(D) नगण्य

5. निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

(A) इलैक्ट्रिक गिटार
(B) माउथ आर्गन
(C) सोनाटा
(D) की-बोर्ड

6. एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, " वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है." वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

(A) माता
(B) फुफेरी बहन
(C) बहन
(D) बुआ

7. C माता है A और B की । यदि D पति है B, का तो C कौन है D की ?

(A) माता
(B) बहन
(C) सास
(D) चाची

8. X और Y भाई-भाई हैं । R, Y का पिता है । S, T का भाई है और X का मामा है । T का R से क्या सम्बन्ध है ?

(A) माता
(B) पत्नी
(C) बहन
(D) भाई

9. A की माँ की बहन के पुत्र की बहन A की कौन होगी ?

(A) मौसेरा भाई
(B) भतीजी
(C) मौसी
(D) मौसेरी बहन

10. किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है, बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ?

(A) नाती
(B) चाचा
(C) भतीजी
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

इन टिप्स से पाए करियर में सफलता

DRDO में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

विश्व के टॉप विश्वविद्यालय की लिस्ट जारी, देश का यह विश्वविद्यालय भी शामिल

बिहार बोर्ड ने किया मैट्रिक परीक्षा की तारीखों का ऐलान

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -