जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, अपने और बच्चों के लिए मांगे 15 लाख रुपए प्रतिमाह
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पत्नी ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, अपने और बच्चों के लिए मांगे 15 लाख रुपए प्रतिमाह
Share:

नई दिल्ली: कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उम्र अब्दुल्ला की पत्नी द्वारा एक सिटी कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए  अपने और बच्चोंके लिए 15 लाख रुपए प्रतिमाह की मांग की है. अब्दुल्ला की पत्नी पायल अब्दुल्ला द्वारा दाखिल की गयी इस याचिका में कहा गया है कि उन्हें और उनके बच्चों को बेघर छोड़ दिया गया है. 

दरअसल पायल लुटियन दिल्ली में अकबर रोड पर सरकारी बंगले में रहती थी. एक महीने पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने पायल को बंगला खाली करने का आदेश दिया था. जिसके बाद पायल ने बच्चों समेत बंगला खाली कर दिया था. पायल ने अपनी याचिका में उमर अब्दुल्ला से दस लाख रुपए प्रतिमाह अपने और बच्चों के रखरखाव के लिए मांगे है जबकि पांच लाख नए आवास के खर्चे के तौर पर मांगे हैं.

पायल ने कहा कि उन्हें और उनके बच्चों को Z और Z+ सिक्योरिटी मिली है पर घर छिन जाने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर नए खतरे पैदा हो गए हैं. याचिका में कहा गया है कि ‘पायल और उनके बच्चे खानाबदोश जिंदगी जी रहे हैं. रहने के लिए दोस्तों के घरों के चक्कर लगा रहे हैं. जाविका के लिए पायल अपने उम्रदराज माता-पिता पर निर्भर हैं.’

वही पायल के वकील जयंत के सूद ने कहा कि फैमिली कोर्ट जज अरुण कुमार ने उमर अब्दुल्ला को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी. पायल का यह भी दावा है कि उमर ने उन्हें प्रताड़ित कर उनका शोषण किया है और उनकी सार्वजनिक छवि को क्षति पहुंचाई है. जिसके एवज में पायल ने हर्जाने की मांग की है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -