Photos: इस देश में मनाया जाता है हर साल International Living Statues festival
Photos: इस देश में मनाया जाता है हर साल International Living Statues festival
Share:

बचपन के दिन याद किए जाए तो बचपन में अगर सबसे ज्यादा हम कुछ खेलते थे तो वह था स्टैचू-स्टैचू. स्टैचू-स्टैचू खेलना हम सभी को पंसद है और आज भी कई ऐसे लोग जो स्टैचू-स्टैचू खेलते हैं. कई बार इस गेम को खलते समय कई लोग ऐसे स्टैचू बन जाते थे जैसे वह सच में कोई मूर्ति हो. ऐसे में अगर आपने स्टैचू-स्टैचू नहीं खेला है तो आप World Living Statues Festival (WLSF) में जा सकते हैं. जी हाँ, एक ऐसा त्यौहार जहाँ आपको मनुष्य स्टैचू बने नजर आएँगे और आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. दरअसल में हर साल रोमानिया के बुखारेस्ट में World Living Statues Festival आयोजित किया जाता है, और यह त्यौहार करीब एक हफ्ते का होता है. इस त्यौहार में दूर-दूर से आए लोग शामिल होते हैं.

इस बार भी यह फेटिवल आयोजित हुआ और इस बार इस फेस्टिवल में करीब 8 देशों के 400 स्ट्रीट आर्टिस्ट्स ने भाग लिया. सभी दुनियाभर में फ़ेमस स्टैचू का मेकअप करके Living Statue बनकर काम करते हैं. इस बार के फेटिवल में करीब तीन लाख लोग शामिल हुए और इस फेस्टिवल में लोगों को देखकर आप यह नहीं कह सकते है कि वह कोई मनुष्य है. जी हाँ, सभी आर्टिस्ट एक ऐसे स्टैचू की तरह बन गए जैसे सभी को देखने के बाद उनपर से नजरें हटाने का मन ही नहीं हो. इस फेटिवल में ज्यादातर युवाओं ने रूचि दिखाई और लोग स्टैचू बनकर शामिल हुए जिन्हे देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल हुआ कि वह मनुष्य है.

जांच से छुटकारा, यह केप्सूल बताएगा आपकी छोटी से छोटी बीमारी

अजीबो-गरीब तस्वीरें,देखने के बाद रुकेंगे नहीं आप

क्या आप बैठना चाहेंगे इस बिना खिड़की वाले प्लेन में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -