नाराज भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को किया बायकॉट
नाराज भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को किया बायकॉट
Share:

नई दिल्ली : रियो ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह के ठीक पहले इंडियन हॉकी में विवाद तेज़ हो चुके हैं। ओलिंपिक के महीस लेने पहुचे एक अफसर का कहना है कि हॉकी टीमों को सही किट नहीं मिली है। इसलिए उसने रियो की ओपनिंग सेरेमनी के बायकॉट का फैसला किया है।

कोच रोलेंट ओल्टमेंस के मुताबिक खिलाड़ियों को जो जर्सी दी गई, उनकी फिटिंग ठीक नहीं है। खिलाड़ी रियो देर से पहुंचे थे। इसलिए वे जर्सी की साइज चेक नहीं कर सके। बता दे कि ओल्टमेंस इससे पहले खेल गांव में टीम के लिए जरूरी कुर्सियां न होने की शिकायत कर चुके हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

रियो में इंडियन हॉकी टीम के साथ अन्याय, नही मिल रही सुविधाएं

इस बीच, भारतीय दल के चीफ डि मिशन राकेश गुप्ता का कहना है कि हॉकी इंडिया को दो हफ्ते पहले ही किट दे दी गई थी। हॉकी इंडिया अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और कोच ओल्टमेंस के आरोप गलत हैं। वहीं, बत्रा ने कहा, उद्घाटन के अगले दिन टीम को आयरलैंड के खिलाफ उतरना है। हम नहीं चाहते कि सेरेमनी में हिस्सा लेकर खिलाड़ी थकें।

पहले ही मैच में भारत को मिली हार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -