IPL2018: देखें धोनी और रोहित की नई टीमों में कितना है दम?
IPL2018: देखें धोनी और रोहित की नई टीमों में कितना है दम?
Share:

आईपीएल 2018 का आगाज अब कुछ ही रोज में होने को है. ऐसे में आईपीएल फैंस भी अपना दिल थाम कर 7 अप्रैल का इंतज़ार कर रहे है. जहाँ एक तरफ 7 अप्रैल को आईपीएल 2018 का उद्घाटन समारोह होना है तो दूसरी तरफ उसी दिन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला भी खेला जाना है. गौरतलब है कि चेन्नई की टीम दो साल के प्रतिबन्ध के बाद IPL 2018 में फिर से वापसी कर रही है. टीम की कमान हमेशा की तरह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थमाई गई है. वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे है.

दोनों टीमों की तुलना की जाएँ तो मुंबई इंडियंस में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा किरोन पोलार्ड, जेपी ड्यूमिनी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है. जबकि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम में धोनी के अलावा ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, शेन वॉटसन, रवींद्र जड़ेजा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है. ऐसे में आईपीएल 2018 का पहला मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है. 

इस प्रकार है टीमें..

टीम- मुंबई इंडियंस
कप्तान- रोहित शर्मा

किरोन पोलार्ड (ऑलराउंडर), आदित्य तारे (बल्लेबाज), सौरभ तिवारी (बल्लेबाज), एविन लुईस (बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज), जेपी ड्यूमिनी (बल्लेबाज), क्रुणाल पांड्या (ऑलराउंडर), पैट कमिंस (गेंदबाज), अकिला धनंजय (गेंदबाज), ईशान किशन (बल्लेबाज), रोहित शर्मा (बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज).


टीम- चेन्नई सुपर किंग्स
कप्तान- महेंद्र सिंह धोनी

केदार जाधव (ऑलराउंडर), हरभजन सिंह (गेंदबाज), कर्ण शर्मा (गेंदबाज), अंबाति रायडू (बल्लेबाज), इमरान ताहिर (गेंदबाज), फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज), शार्दुल ठाकुर (गेंदबाज), ड्वेन ब्रावो (ऑलराउंडर), शेन वॉटसन (ऑलराउंडर), रवींद्र जड़ेजा (ऑलराउंडर), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर-बल्लेबाज), सुरेश रैना (बल्लेबाज), मुरली विजय (बल्लेबाज).  

 

IPL2018: इस वजह से उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगें 6 कप्तान

ऑकलैंड टेस्ट: 58 रन पर सिमटी इंग्लैंड

IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स के रणबांकुरे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -