IPL 2018 LIVE: मुंबई के सामने भरभराई हैदराबाद, पूरी टीम 118 रन पर ऑलआउट
IPL 2018 LIVE: मुंबई के सामने भरभराई हैदराबाद, पूरी टीम 118 रन पर ऑलआउट
Share:

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल 2018 के 23वें मुकाबले में हैदराबाद और मुंबई की टीमों के बीच इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बालेबाजी करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 118 रन 18.4 ओवरों में बनाकर ऑल आउट हो गई.  मुंबई इंडियंस को ये मुकाबले जीतने के लिए मात्र 119 रनों की दरकार है. रोहित का पहले गेंदबाजी करने का फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ और हैदराबाद की टीम पॉवरप्ले के दौरान पूरी तरह लड़खड़ाते नजर आई.

पहले 6 ओवर में शिखर धवन सहित टीम ने अपनी चार विकेट गवां दिया. तेजी से रन बना रहे मनीष पांडे (16) को हार्दिक पंड्या ने लौटाया, रोहित शर्मा ने वह कैच लपका. 44 के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा. हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और कप्तान विलियमसन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दूसरे ही ओवर में धवन (5) को मिशेल मैक्लेनघन को बोल्ड कर दिया. 20 रन पर हैदराबाद को पहला झटका लगा. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा (0) को भी मैक्लेनघन ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों लपकवाया.

इसके बाद पांचवे ओवर में मनीष पांडे (16) और छठे ओवर में शाकिब अल हसन (2) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे.

विकेट पतन- 20-1 (शिखर धवन , 1.4), 20-2 (रिधिमान साहा, 1.6), 44-3 (मनीष पांडेय , 4.4), 46-4 (शाकिब अल हसन, 5.3) 63-5 (केन विल्लियम्सन, 8.1), 85-6 (मोहम्मद नबी, 11.1) 100-7 (रशीद खान , 13.3), 106-8 (बेसिल थम्पी, 15.1)

 

IPL 2018 LIVE: 100 पर 7 विकेट गवांकर पस्त पड़ी हैदराबाद

IPL 2018 Live: पॉवरप्ले में ही मुंबई ने भरी दी जीत की हुंकार

विश्वकप 2019: 5 जून को अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, इस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -