देश में आर्थिक क्रांति लाएगा जीएसटी
देश में आर्थिक क्रांति लाएगा जीएसटी
Share:

जैसलमेर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने यहां कहा कि जीएसटी से कर का मकड़जाल खत्म होगा और इससे देश में आर्थिक क्रांति आएगी.

संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री मेघवाल ने कहा कि जीएसटी से व्यापार में सुगमता आएगी. आपने कहा कि जीएसटी के लिए 70 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा , ताकि कोई भ्रम न रहे. इससे देश के आर्थिक ढाँचे में सुधार आएगा.

आपने जानकारी दी कि जीएसटी बिल राज्य सभा में पास हो गया है. यहां जो संशोधन हुए हैं उसके साथ ही इसे लोक सभा में पेश किया जाएगा. राज्य सभा में बहुमत नही होने के बावजूद ये वहां पास हो गया. लोकसभा में कोई परेशानी नही आएगी. इसके बाद इसे राज्यों को भेजा जाएगा.अधिकतर राज्य इसे लागू करने के पक्ष में है.

बीकानेर से सांसद और मंत्री मेघवाल ने स्पष्ट किया कि इजेस्टी के तहत पूरे देश में एक ही कर लगेगा. इसके लागू हो जाने के बाद व्यापारियों को बहुत राहत हो जाएगी. अब बहरी राज्यों से आने वाला माल कहीं नहीं रुकेगा. पश्चिमी राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की बार बार उठती मांग के लिये प्रयास किया जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -