अब इंडिया में आया फेसबुक मेसेंजर का 'डिस्कवर' टैब
अब इंडिया में आया फेसबुक मेसेंजर का 'डिस्कवर' टैब
Share:

नई दिल्ली : फेसबुक ने गुरुवार को घोषणा की उसका ‘डिस्कवर’ टैब अब भारत के मैसेंजर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. यह टैब फीचर्ड बॉट, पास की जगहों और उद्यमों को ढूंढने में काम आता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम धीरे-धीरे ‘डिस्वकर’ टैब को भारत में लॉन्च कर रहे हैं. यह मैसेंजर का एक नया फीचर है, लोगों के लिए बॉट्स और कारोबारी पेजों को पाना और ब्राउस करना सरल और आसान बनाता है’.

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम धीरे-धीरे 'डिस्कवर' टैब को भारत में लॉन्च कर रहे हैं. यह मेसेंजर का एक नया फीचर है, लोगों के लिए बॉट्स और बिजनस पेजों को पाना और ब्राउस करना सरल और आसान बनाता है.  यह मैसेंजर के होम स्क्रीन के निचले दाएं कोने में होता है.

'डिस्वकर' से हाल के उद्यमों, फीचर्ड अनुभवों और श्रेणियों को ब्राउस कर सकते हैं. इसका दोनों फीचर्ड यूनिट जिसमें विभिन्न श्रेणियों के बॉट्स और पेजेज शामिल है, नियमित अंतराल पर रिफ्रेश होते रहते हैं. 

ये नियम तोड़े तो Twitter हटा देगा 'ब्लू टिक'

फेसबुक का यह नया फीचर देगा OLX और Quikr को टक्कर

दिल्ली-एनसीआर में जल्द ही उपयोग में लाया जा सकता है BS6 इंधन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -