हर समस्या का समाधान है दुर्गा के ये महाशक्तिशाली मंत्र
हर समस्या का समाधान है दुर्गा के ये महाशक्तिशाली मंत्र
Share:

कहते हैं माँ दुर्गा के पूजन से सभी दोष भाग जाते हैं और बड़े से बड़े शत्रु हमे छोड़कर भागने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसे में कोई व्यक्ति हजारों आपत्तियों में फस गया हो और उसके चारों ओर से बाहर निकलने का कोई भी रास्ता नजर नहीं आ रहा हो तो ऐसे में माँ दुर्गा के इन महाशक्तिशाली दिव्य मंत्रों का जाप सबसे असरदार माना गया है कहते हैं इन मन्त्रों के जप से हर मुसीबत से तुरंत निकलने का रास्ता मिल जाता है और इसी के साथ माता दुर्गा के दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती है. अब ऐसे में आज हम आपको वह मंत्र बताएंगे जिसके द्वारा आप किसी भी समस्या से आसानी से बाहर निकल जाएंगे. 


1- भय नाश के लिए -
सर्वस्वरुपे सर्वेशे सर्वशक्तिमन्विते ।
भये भ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमो स्तु ते ॥

 

2- जीवन पापो के नाश के लिये -
हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव ॥

 

3- मुसीबतों से निकलने के लिए -
शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे ।
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमो स्तुते ॥

 

4- बीमारी से बचाव के लिए -
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् ।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति ॥

 

5- पुत्र रत्न के लिए - 
देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते ।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ॥

 

6- महामारी के नाश के लिए -
जयन्ती मड्गला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तुते ॥

 

7- शक्ति और बल प्राप्ति के लिये -
सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि ।
गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते ॥

 

8- इच्छित पति प्राप्ति के लिये -
ॐ कात्यायनि महामाये महायेगिन्यधीश्वरि ।
नन्दगोपसुते देवि पतिं मे कुरु ते नमः ॥

 

9- इच्छित पत्नी प्राप्ति के लिये -
पत्नीं मनोरामां देहि मनोववृत्तानुसारिणीम् ।
तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम् ।।

इस मंदिर में लड़कियों को देवी मानकर उन्हें निर्वस्त्र कर पूजा जाता है

नवरात्रि में मखाने के साथ माँ दुर्गा को अर्पित करें यह एक चीज़, होगी धन वृद्धि

सिंह राशि के लिए बहुत ख़ास है नवरात्रि के 9 दिन, जानिए क्यों

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -