इस तरह से बनाये बची हुई इडली से लाजवाब डिश
इस तरह से बनाये बची हुई इडली से लाजवाब डिश
Share:

कई बार ऐसा होता है की नास्ते या खाने में बनायीं हुई कुछ स्पेशल डिश बच जाती हैं तो फिर वह उतना मज़ा नहीं देती और कई बार तो हमे बची हुई चीज़ें फेंकनी भी पड़ जाती हैं. लेकिन आज हम आपको बची हुई इडली से मज़ेदार और लाजवाब चीज़ बताने जा रहे हैं.

1 बड़ा - टमाटर ( कटा हुआ ) 
1 बड़ी - प्याज ( कटी हुई )
1/2 कप - कार्न ( उबला )
2 - हरी मिर्च ( कटी हुई ) 
1/२ चम्मच - अदरक
नमक - स्वादानुसार
लाल मिर्च पावडर - स्वादानुसार
1 चम्मच - सांभर मसाला 
1/2 - नींबू का रस 
कटी हरी धनिया - गार्निश करने के लिये 

छौंकने की सामग्री

3-4 सूखी - लाल मिर्च 
1/2 चम्मच - राई 
5-6 - कडी पत्ती 
1/2 - उरद दाल 
चुटकीभर - हींग 
1 चम्मच - तेल 

विधि - 

सबसे पहले बची हुई इडली को चौकोर शेप में काट लें और किनारे रख दें. अब एक पैन में तेल डाल कर गरम करें. फिर उसमें छौंकने वाली सभी सामग्रियां डाल दें और कुछ देर भुने.

अब हरी मिर्च और अदरक मिलाएं और एक मिनट तक पकाएं. अब इसमें प्याज डाल कर भूरे रंग होने तक पकाये. फिर टमाटर डाल कर कुछ देर  पकाएं. 

अब इसमें उबले हुए कार्न और मसाले डालकर अच्छे से मिला लें. फिर इसमें इडली डालकर मिक्स करे. लास्ट में ऊपर से नींबू का रस डाल कर हरी धनिया से गार्निश करे और सर्व करें.

अब पेट भरने की चिन्ता नहीं

लीजिये मज़ा लज़ीज़ चीजी बेक्ड राइस का

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -