अब पेट भरने की चिन्ता नहीं
अब पेट भरने की चिन्ता नहीं
Share:

उज्जैन।  राज्य शासन द्वारा अप्रैल माह से शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना गरीबों के लिये वरदान बन गई है। उनको पेट भरने की चिन्ता नहीं रही। मात्र पांच रूपये में भरपेट भोजन का आनन्द उठा रहे हैं उज्जैन में नानाखेड़ा बस स्टेण्ड स्थित अटल रैन बसेरे में दीनदयाल रसोई भोजन केन्द्र पर रोजाना करीब 250 गरीब व्यक्ति इस सस्ते भोजन का लाभ ले रहे हैं। ये लोग मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते नहीं थकते हैं। मुख्यमंत्री ने उनको पेट भरने की चिन्ता से मुक्त जो कर दिया है।

यदि आप नानाखेड़ा बसस्टेण्ड के इस रसोई केन्द्र पर पहुंचते हैं, तो आपको यहां भोजन के लिये लोग लाईन में लगकर अपना कूपन लेते दिखाई देंगे। अन्दर बैठकर भोजन करने की भी माकूल व्यवस्था है। एक बार में लगभग 20 से 25 लोग बैठकर आराम से भोजन कर सकते हैं। इसके लिये सिटिंग बैंच और टेबलों का इंतजाम किया गया है।

गरीबों के लिये समय निकालकर नि:शुल्क सेवा दे रहे है. उज्जैन में नानाखेड़ा के अलावा जिला चिकित्सालय, सिद्धवट धर्मशाला तथा कृषि उपज मंडी में भी दीनदयाल रसोई केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। भोजन बनाने का कार्य जिला चिकित्सालय स्थित मुख्य रसोई शाला में किया जा रहा है।

05 रूपये में भरपेट भोजन मिलेग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -