1अप्रैल से लागू होगा GST, दोहरे नियंत्रण पर फंसा पेंच
1अप्रैल से लागू होगा GST, दोहरे नियंत्रण पर फंसा पेंच
Share:

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वस्तु एवं सेवा कर बिल (जीएसटी) से जुड़े मुद्दों पर कहा कि सिर्फ एक दोहरे नियंत्रण का मुद्दा ही अनसुलझा रह गया है, बाकी तमाम मुद्दों को सुलझा लिया गया है, कानून के अंतिम ड्राफ्ट पर चर्चा की जा रही है.इसे 1 अप्रैल को लागू कर देंगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर दोहरे नियंत्रण के मुद्दे को छोड़ दें तो इससे जुड़े तमाम मुद्दों पर काम हो चुका है. उन्होंने कहा है उन्हें उम्मीद है कि जीएसटी बिल 1 अप्रैल को देशभर में लागू हो जाएगा. बता दें कि जीएसटी काउंसिल की पांचवीं बैठक में भी दोहरे नियंत्रण (ड्युअल कंट्रोल) जैसे अहम मुद्दे पर राज्यों और केंद्र के बीच सहमति नहीं बन पाई थी.

आपको जानकारी दे दें कि दोहरे नियंत्रण के तहत जीएसटी में कौन किससे कर वसूलेगा इसको परिभाषित किया गया है. फिलहाल केंद्र और राज्य दोनों कर वसूलते हैं, लेकिन जीएसटी के तहत राज्य 1.5 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर पर अधिकार चाहते हैं. पेंच यहीं फंसा हुआ है. इसके अलावा सेवा कर पर भी उलझन है. इस पर केंद्र सिर्फ अपना अधिकार चाहता है जबकि राज्य सेवा कर भी दोहरा नियंत्रण चाहते हैं.

कैप्टन अभिमन्यु ने जीएसटी को लेकर रखी अपनी बात 

GST की चार स्तरीय दरों पर बनी सहमति...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -