बड़े से बड़े टोटके ऐसे हो जाएंगे विफल
बड़े से बड़े टोटके ऐसे हो जाएंगे विफल
Share:

शास्त्रों के अनुसार जीवन कि हर समस्या का अंत निश्चित है, बहुत से लोग जब अपनी समस्या से परेशान हो जाते हैं तो इधन-उधर के रास्ते तलाशने लगते हैं और कुछ लोग टोटकों को अपनाते हैं। टोटकों में कुछ टोटके ऐसे भी होते हैं जो दूसरों को नुकसान पहुंचाकर खुद को फायदा पहुंचाते हैं। ऐसे में जिनके ऊपर टोटका होता है वह लोग अपनी निजी ज़िंदगी में काफी परेशान रहते हैं उन्हे यह तक समझ में नहीं आता कि इन टोटकों से छुटकारा कैसे पाया जाए? आज हम आपको इन्ही टोटकों से संबधित छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने ऊपर से हर तरह के टोटकों से छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कौन से वह उपाय हैं?

सोमवार के रोज यदि उतारा करना हो, तो उस रोज भी बर्फी के टुकडे से उतारा करके गाय को ही खिलाना चाहिए। 

यदि मंगल के रोज उतारा करने की आवश्यकता पडे, तो उस रोज मोतीचूर के लड्डू से उतारा करना चाहिए और उसे कुत्ते को डालना चाहिए। 

बुधवार के रोज यदि उतारा करना हो, तो उस दिन इमरती अथवा मोतीचूर के लड्डू से उतारा करना चाहिए और उसे कुत्ते को डालना चाहिए। 

बृहस्पतिवार के रोज शाम के समय पांच मिठाइयां एक दोने में रखकर उतारा करना चाहिए। उतारा करके उसमें धूपबत्ती और छोटी इलायची रखकर पीपल के पेड की जड में पश्चिम दिशा में रखकर लौट आना चाहिए। उतारा करके आते समय पलटकर नहीं देखना चहिए और न ही रास्ते में किसी से बोलना चाहिए। घर आकर हाथ-पैर धोने के बाद कोई कार्य करना चाहिए।

शुक्रवार को यदि उतारा करना हो, तो शाम के समय मोतीचूर के लड्डृ से ही उतारा करके उसे कुत्ते को डालना चाहिए। 

शनिवार के दिन इमरती और मोतीचूर के लड्डू से उतार किया जाता है। यदि शनिवार के दिन काला कुत्ता मिले और उसे इमरती डाली जाए तो बहुत अच्छा होता है।

इतवार के रोज यदि उतारा करना हो, तो बर्फी से उतारा करे बर्फी गाय को खिला देनी चाहिए। 

 

व्यक्ति के अंगूठे का यह निशान उसके धनवान होने का संकेत होता है

इस उपाय से आपका दक्षिणा मुखी मकान भी आपके लिए शुभ होता है

क्या आप जानते है इस मंदिर में कभी न भरने वाले घड़े का राज ?

स्त्री का इस समय पुरुष के जीवन में प्रवेश जहर के समान है

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -