शौक बड़ी चीज़ है : गेमिंग हेडफोन्स
शौक बड़ी चीज़ है : गेमिंग हेडफोन्स
Share:

अगर आप भी गेम्स के दीवाने हैं और फूल वॉल्यूम और पुरे साउंड इफेक्ट्स के साथ गेम खेलना का शौक रखते हैं तो हम लाये हैं कुछ सिलेक्टेड गेमिंग हेडफोन्स. यहाँ आपको 2017 में मिलने वाले बेस्ट गेमिंग हेडफोंस की लिस्ट दी जा रही है. इस लिस्ट को पड़ने के बाद आप अपने बजट के अनुसार बेस्ट गेमिंग हेडसेट्स खरीद सकते है. तो आइए इन पर एक नज़र डालते हैं.

1. स्टीलसीरीज साइबेरिया V2 (Steelseries Siberia)
अगर आपको गेमिंग बहुत ही पसंद है तो आपको ये हेडफोंस बहुत ही पसंद आने वाले हैं, इस हेडफोंस की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है. अमेज़न पर इसकी कीमत 16072 रुपये है.

2. रोक्काट कावे 5.1 (ROCCAT Kave 5.1)
हमने इस हेडफ़ोन का इस्तेमाल किया है और हमे इससे बहुत ही बढ़िया एक्सपीरियंस मिला है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 8500 रुपये है.

3. क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर टैक्टिक 3D सिग्मा (C)
यह एक बहुत ही बढ़िया आल-राउंडर गेमिंग हेडफ़ोन है. जिसकी अमेज़न पर कीमत 4000 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3450 रुपये है.

4. आसुस RoG वालकैन प्रो (Asus RoG Vulcan PRO)
अगर आप एक बढ़िया हेडफ़ोन लेना चाह रहे हैं तो आप इसको लेने के बारे में सोच सकते हैं. बाजार में इसकी कीमत 6850 रुपये है.

5. क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर टैक्टिक 3D ओमेगा (Cre
क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर टैक्टिक 3D ओमेगा भारत में मिलने वाले बेस्ट हेडफोंस में से एक है. इसको वायरलेस इस्तेमाल किया जा सकता है और अमेज़न पर इसकी कीमत 41710 रुपये है.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

आईफोन एक्स का दिल दहला देने वाला सच

लीक हुआ सैमसंग 2018 स्मार्टफोन का मॉडल और स्पेसिफिकेशन

यूट्यूब पर वायरल हुई एप्पल की कॉन्फिडेंशियल बातें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -