ऑटो एक्सपो में BMW का जलवा जारी, पेश की शानदार क्रूजर
ऑटो एक्सपो में BMW का जलवा जारी, पेश की शानदार क्रूजर
Share:

ग्रेटर नोएडा में जारी एशिया के सबसे बड़े ऑटो फेस्ट Auto Expo 2018 में BMW ने अपनी एक शानदार क्रूजर बाइक पेश की. इस बाइक की ख़ास बात है इसका इंजन. इस दिग्गज जर्मन कंपनी ने इस बाइक में 1,649cc का दमदार इंजन इस्तेमाल किया है. बेमिसाल पावर के साथ इस बाइक में रेनी, डर्ट और ड्रिफ्ट जैसे मोड्स दिए गए है जो इस बाइक को बुरी से बुरी कंडीशन में भी चलने में सक्षम बनाते है. इसे खासतौर पर लम्बी दूरी का सफर तय करने के लिए 26.5 लीटर के फ्यील टैंक से लैस किया गया है.

इस बाइक के स्पेफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने इसमें ऑयल/वाटर कूल्ड, 4स्ट्रोक इनलाइन 6 सिलेंडर इस्तेमाल किया है. जैसा कि हमने ऊपर बताया ये इंजन 1,649cc की क्षमत एके साथ आता है. जो मैक्सिमम आउटपुट 118KW और मैक्सिमम टार्क 175NM जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि उसकी ये बाइक 200 किलोमीटर प्रति घंटा की मैक्सिमम स्पीड से भाग सकती है. वहीँ इसका वजन 336 किलोग्राम है.

इसके अलावा BMW ने  F 750 GS और  F 850 GS नाम से दो नयी बाइक पेश की.  कंपनी ने इन बाइक्स को F 700 GS औरF 800 GS इन बाइक्स से रिप्लेस किया है.दोनों ही नई बाइक्स BMW F 750 GS और  F 850 GS में 853CC का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है. जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है.  ये इंजन मैक्सिमम 93.8 BHP का पावर और 76.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. F 750 GS 12.20 लाख और  F 850 GS को 13.70 लाख की कीमत पर लांच किया है. 

 

ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित हुआ विशालकाय टायर

ऑटो एक्सपो 2018 में छाई BMW की 3rd जनरेशन X3

ऑटो सेक्टर में टाटा का बड़ा ऐलान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -