अनुष्का ने बनाई इस टीम में जगह
अनुष्का ने बनाई इस टीम में जगह
Share:

कानपुर : 14 व 15 अप्रैल को कानपुर में होने वाली सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश टीम का चयन हुआ जिसमे कानपूर शहर की अनुष्का पांडेय ने 7 ब्लाक खो-खो एसोसिएशन की यूपी टीम में अपनी जगह बनाई है. कानपुर संघ के सचिव अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि यूपी बालक, बालिका टीम का चयन आज डा. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर में प्रधानाचार्य विजय श्री पाण्डेय व यूपी संघ के महासचिव राहुल मौर्या की देख रेख में हुआ, जिसमें पांच जिलों के 90 बच्चों ने ट्रायल दिया, ट्रायल में यूपी ईस्ट व यूपी वेस्ट की दो टीमों के लिये 60 बच्चों का चयन किया गया है.

इस टीम में शहर की अनुष्का पांडेय भी शामिल हैं. चयन पर ने कहा कि वह बेहतर प्रदर्शन कर एक दिन देश के लिए खेलना चाहती हैं. चयनित टीम यूपी वेस्ट (बालिका)- अनुष्का पाण्डेय, वैभवी सिंह, कृतिका तिवारी, निशु सिंह तोमर, आर्ची सिंह, वंशिका तिवारी, मिमान शाह शुक्ला, सौम्या प्रकाश, वैश्नवी त्रिपाठी, गुंजन चौधरी, अर्चना वर्मा, सोनाली वर्मा, रिंकी यादव, अंकिता मौर्या, स्वीटी सिंह. 
बालक वर्ग में अंकित सिंह, सैयद अंसारी, आयुष त्रिपाठी, गोपाल, अंशू यादव, अभय सिंह, अर्पण बंशल, यश राज सिंह, मो. साहिल खान, एश्वर्य मिश्रा, इशाश सिंह, सिद्धार्थ सैनी, आकाश वर्मा, सोना जयसवाल, मनोज. 

यूपी ईस्ट (बालिका)- खुशबू, रोली, शुभी, दीक्षा, मोनिष्का, दिव्याशी, मानवी, धानवी, आस्था, चारू, महक, शुभी, नैनसी, पूजा, ईशिका.

बालक वर्ग में-भव्या, विवेक, गोविन्द, आशुमेन्द्र, कार्तिक, अर्जुन, सिद्धार्थ, अपूर्व, जमिशा, राहुल वर्मा, विकास, सत्येंद्र, रामू, धीरज वर्मा, सुयष गौतम.

 

खेलो इंडिया की प्रतिभाएं CWG में करेंगी प्रदर्शन

खेलो इंडिया के कई पदक विजेता डोप टेस्ट में नाकाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -