MP: नकली रेमडेसिविर लगे मरीजों में से 90 फीसदी ने दी कोरोना संक्रमण को मात
MP: नकली रेमडेसिविर लगे मरीजों में से 90 फीसदी ने दी कोरोना संक्रमण को मात
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीते दिनों ही पकड़े गए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रैकेट की जांच के दौरान पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जी दरअसल अब तक हुई जांच में यह सामने आया है कि नकली रेमडेसिविर लगने वालों में से ज्यादातर ने कोरोना को हरा दिया है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी इसके इस्तेमाल से मौत हो गई है और उनके ही परिजन अब पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। आप सभी जानते ही होंगे कि मध्य प्रदेश में करीब एक महीने के दौरान अलग-अलग हिस्सों से रेमडेसिविर की कालाबाजारी की खबरें आ रही थीं लेकिन इंदौर में पकड़े गए रैकेट को गुजरात से जुड़ा बताया जा रहा है।

जी दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर और जबलपुर जैसे शहरों तक में कालाबाजारी देखने को मिली है। पुलिस की जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि ''उन्होंने ग्लूकोज और नमक मिलाकर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन तैयार किए थे और जरूरतमंद लोगों को मोटी कीमत पर बेचा था।'' बताया जा रहा है लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये आरोपियों से ही रेमडेसिविर खरीदे थे। एक वेबसाइट से बातचीत में इंदौर रेंज के आईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि, 'हमारे पास काफी बड़ी संख्या में पीड़ित शिकायत लेकर आ रहे हैं जिन्होंने आरोपियों से रेमडेसिविर खरीदा था। हैरानी की बात यह है कि नकली रेमडेसिविर लगाने वालों में से ज्यादातर बच गए हैं और उन्होंने कोरोना के गंभीर संक्रमण को मात दे दी जबकि कुछ की मौत भी हुई है।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि, 'अभी यह कहा जा सकता है कि अब तक जो लोग हमारे पास पहुंचे हैं, उनमें देखा जाए तो करीब 85%-90% लोग नकली रेमडेसिविर के बाद भी बच गए। इससे इस बात को भी बल मिलता है कि आपदा के समय लोग बेवजह पैनिक होकर कोई भी ऐसी दवा जो जरूरी ना हो वो नहीं लें और डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें।'

जहानाबाद: कोविड सेंटरों में लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, DM ने दिए निर्देश

अब केरल में छाया ‘ब्लैक फंगस’ इन्फेक्शन का कहर, CM पिनाराई विजयन ने किया खुलासा

रश्मिका मंदाना ने शेयर की अजीबोगरीब तस्वीर, पोस्ट देख असमंजस में पड़े फैंस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -