अब केरल में छाया ‘ब्लैक फंगस’ इन्फेक्शन का कहर, CM पिनाराई विजयन ने किया खुलासा
अब केरल में छाया ‘ब्लैक फंगस’ इन्फेक्शन का कहर, CM पिनाराई विजयन ने किया खुलासा
Share:

तिरुवनंतपुरम: केरल में भी ब्लैक फंगस इंफेक्शन का आतंक देखने को मिल रहा है। जी दरअसल यहाँ भी कोरोना वायरस से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस इंफेक्शन के मामले सामने आए हैं। हाल ही में इस बारे में खुद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया है। जी दरअसल उन्होंने हाल ही में कहा है कि, 'महाराष्ट्र और गुजरात में पाए जाने वाले इंफेक्शन म्यूकोर्मिकोसिस के कुछ उदाहरण यहां भी सामने आए हैं।’ स्वास्थय विभाग ने मरीजों के सैंपल लिए हैं और टेस्ट किए जा रहे हैं।'

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 52 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 मरीजों के एक आंख की दृष्टि गायब हो गई है, जिससे उन्हें दिखाई देना बंद हो गया है। इस समय तेजी से फैल रहे इस रोग से राज्य स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है। हाल ही में राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, ''स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार ब्लैक फंगस से मृत लोगों की सूची बनाई है। जिसमें यह आंकड़ा सामने आया है।'' इसके अलावा अधिकारी ने यह भी कहा है कि, ''सभी 52 मरीजों की मौत देश में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद हुई।''

आप सभी को बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले साल 2020 में ब्लैक फंगस से बहुत कम लोगों की मौत हुई थी, लेकिन इस साल ज्यादा मौतें हुईं हैं। वही गुजरात के सूरत में कोविड-19 से उबर चुके मरीजों में म्यूकोरमाइकोसिस के कम से कम 40 मामले सामने आए हैं, इसी के साथ अब तक कई मरीजों ने अपनी आंखों की रोशनी भी खो दी है।

78 साल के बुजुर्ग ने किया कुत्ते के साथ दुष्कर्म

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने पर 25 लोगों को किया गिरफ्तार

मंगलुरु में हुआ बड़ा हादसा, अचानक पलटी नाव, 9 लोगों का जीवन लगा दांव पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -