ओलिंपिक क्वालीफायर में 9 सदस्यीय भारतीय बॉक्सिंग टीम जाएगी अजरबैजान
ओलिंपिक क्वालीफायर में 9 सदस्यीय भारतीय बॉक्सिंग टीम जाएगी अजरबैजान
Share:

नई दिल्ली : अगस्त में होने वाले रियो ओलिंपिक से पहले अंतिम क्वालीफायर के लिए भारत अपनी 9 सदस्यीय मुक्केबाजी टीम अजरबैजान भेजेगा. क्वीलाफाइंग टूर्नामेंट की शुरुआत 16 जून से होगी. राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक हासिल करने वाले एल. देवेन्द्रो सिंह (49 किलोग्राम वर्ग) और एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल करने वाले विकास कृष्ण (75 किलोग्राम वर्ग) टीम का नेतृत्व करेंगे.

भारत 56 किलोग्राम वर्ग में कोई खिलाड़ी नहीं उतारेगा क्योंकि असम के मुक्केबाज शिव थापा ने मार्च में हुए एशिया ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट में पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर लिया है. लाइटफ्लाई और फ्लाइवेट श्रेणी में सिर्फ स्वर्ण और रजत पदक हासिल करने वाले मुक्केबाज ही ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे, जबकि शीर्ष 5 खिलाड़ी बाकी बची 8 वजन श्रेणियों में रियो के लिए जगह बनाएंगे.

जुलाई में होने वाला अंतिम ओलिंपिक क्वालीफायर सिर्फ उन मुक्केबाजों के लिए होगा जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) द्वारा कराई गई मुक्केबाजी विश्व सीरीज और AIBA प्रो मुक्केबाजी लीग में हिस्सा लिया था.

यह होगी भारतीय टीम

एल. देवेन्द्रो सिंह (49 किलोग्राम), गौरव बिधुड़ी (52 किलोग्राम), धीरज रांगी (60 किलोग्राम), मनोज कुमार (64 किलोग्राम), मंदीप जांगरा (69 किलोग्राम), विकास कृष्णा (75 किलोग्राम), सुमित सांगवान (81 किलोग्राम), अम्रितप्रीत सिंह (91 किलोग्राम), सतीश कुमार (+91 किलोग्राम)

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -