1 लाख इनामी सहित 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
1 लाख इनामी सहित 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
Share:

रायपुर: नक्सल प्रभावित प्रदेश छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वालों में एक लाख के इनामी DKMS अध्यक्ष समेत 8 मिलिशिया कमांडर सम्मिलित हैं। सरेंडर करने वाले सभी नक्सली कई मालमों में वारंटी थे। बुधवार को सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना इलाके में CRPF तथा पुलिस अफसरों के सामने जिले के गोलापल्ली थाना इलाके के 9 नक्सलियों ने बिना हथियार के आत्मसरेंडर किया। सभी नक्सलियों के खिलाफ कई मामलों में वारंट जारी हुए थे। अब सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के पुनर्वास योजना के तहत प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। अफसरों का कहना है कि इन नक्सलियों के सरेंडर करने से इलाके में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

वही सरेंडर करने वालों में एक लाख के इनामी DKMS अध्यक्ष समेत 8 मिलिशिया कमांडर सम्मिलित हैं। सभी ने एएसपी गौरव मण्डल, द्वितीय कमान अफसर सरोज कुमार, द्वितीय कमान अफसर कुमार आलोक, एसडीओपी गिरिजा शंकर साव, शिखर मरावी, रोहित शुक्ला, CRPF 217 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट प्रभांशु प्रभाकर के समक्ष बगैर हथियार के सरेंडर किया। अफसरों ने बताया कि, यह सभी नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी एवं गोलापल्ली एलओएस के सक्रिय नक्सली सदस्यों के साथ थाना गोलापल्ली एवं मरईगुड़ा इलाके के अंतर्गत हुई विभिन्न नक्सली मुठभेड़ों में सम्मिलित रहे थे। ये नक्सली सड़क खोदने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, नक्सली संगठन की बैठक आयोजित करवाने, सुरक्षाबलों की रैकी करने, माओवादियों के लिए राशन के अतिरिक्त अन्य आवश्यक सामान की सप्लाई करने का काम करते थे। सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों के खिलाफ 10 मामले दर्ज हैं। वही इन नक्सलियों को सरेंडर कराने में मरईगुड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यवादी साहू, थाना प्रभारी गोलापल्ली उप निरीक्षक आशीष कंसारी एवं डीआरजी कमाण्डर किस्टाराम उप निरीक्षक मड़कम मुदराज का खास योगदान रहा है।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर:-
1- मिलिशिया सदस्य उईका बाला पिता रामा निवासी रायगुड़ा
2- सुन्नम धर्मा पिता राम निवासी तिंगनपल्ली
3- बेडमा रामचेट्टी पिता बोज्जी निवासी भट्टीगुड़ा
4- डीएकेएमएस अध्यक्ष भट्टीगुड़ा सोढी कोसा पिता तमैया निवासी भट्टीगुड़ा
5- सीएमएन अध्यक्ष पोड़ियम सोना पिता बुधरा निवसी रायगुड़ा,
6- आर्थिक कमेटी सदस्य बेडमा रामा पिता एंका निवासी भट्टीगुड़ा
7- जनमिलिशिया सदस्य पोड़ियम बुधरा पिता नंदा निवासी रायगुड़ा
8- उईका भीमा पिता राममूर्ती निवासी भट्टीगुड़ा
9- बेड़मा कामा पिता एंका निवासी भट्टीगुड़ा

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शादीशुदा महिलाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

\माँ पार्वती बनकर स्टेज पर नाच रहा युवक, अचानक गिर पड़ा और हो गई मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -