नई दिल्ली : मोदी सरकार द्वारा लोगों की उम्मीदों से आगे बढ़कर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने के बाद अब मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस नोटिफिकेशन में केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को अगस्त से रिवाइज्ड सैलरी मिलने की उम्मीद जताई गई है।
जून में कमीशन के सिफारिशों को मंजूरी दी गई थी। वित मंत्री ने इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि इसके लागू होने के बाद मिनिमम पे 7 से 18 हजार तक हो जाएगा। सरकार ने ऐलान किया है कि सीबीएसई चीफ राजेश कुमार चतुर्वेदी को 7th पे कमीशन की इम्प्लीमेंटेशन सेल का भी इन्चार्ज बनाया गया है।
इससे पहले राजेश सेल में ज्वॉइंट सेक्रेटरी रहे थे। बढ़ी हुई सैलरी 1 जनवरी 2016 से लागू होगी, जिसकी जद में केंद्र सरकार के 47 लाख कर्मचारी व 53 लाख पेंशन भोगी आएंगे।