समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने से पाकिस्तान से पैदल भारत पहुंचे 72 यात्री
समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने से पाकिस्तान से पैदल भारत पहुंचे 72 यात्री
Share:

नई दिल्ली : समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण पाकिस्तान से करीब 72 यात्री सड़क मार्ग से पैदल चलकर भारत आए. बता दें कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है. अटारी में तैनात अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान से करीब 72 यात्रियों ने अटारी-वाघा बॉर्डर से सड़क मार्ग के जरिये पैदल भारत में प्रवेश किया. इस सभी को पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस से भारत आना था लेकिन उसके रद्द होने पर ये पैदल ही चलकर यहाँ तक पहुचे हैं.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को अटारी में चल रहे किसान आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी. भारतीय अधिकारियों ने आज करीब 30 पाकिस्तानी नागरिकों को सड़क मार्ग से पैदल पाकिस्तान भेजा इन सभी को समझौता एक्सप्रेस से वापस जाना था.

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में मदद करने के लिए पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में फंसे 83 भारतीय पाकिस्तान सरकार की मदद से अटारी पहुंचे हैं .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -