ट्रेन की चपेट में आने से 6 युवकों की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से 6 युवकों की मौत
Share:

लापरवाही के चलते यूपी के हापुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को 6 युवकों की एक साथ मौत हो गई. वहां मौजूद लोगो के अनुसार कुल सात युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर बात कर रहे थे, तभी ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से छह की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी के ने बताया कि यह मामला हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में सद्दीकपुरा मोहल्ले का है.

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सद्दीकपुरा मोहल्ले में 6 युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर आपस में बात कर रहे थे कि इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही पांच युवक कट गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने स्थिति का जायजा लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मगर सवाल ये भी है कि प्रशासन के बनाये गए कायदे कानून को मानने की जिम्मेदारी तो नागरिको की ही है ऐसे में यदि इस तरह की लापरवाहियां की जाएगी तो उसके परिणाम भी इतने ही भीषण होंगे. एक जरा सी लापरवाही की कीमत छह युवको को अपनी जान गवा कर चुकानी पड़ी.

तूफ़ान एक्सप्रेस में भीषण आग

देरी ने बढ़ाई 213 रेल परियोजनाओं की लागत

रेलवे में निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -