4G के बाद 5G , 2018 तक सुविधाएँ मिलने की उम्मीद
4G के बाद 5G , 2018 तक सुविधाएँ मिलने की उम्मीद
Share:

हमारे देश में जब 3G आया तब ऐसा लगा की इन्टरनेट स्पीड में क्रांति आ सकती है और लोगो ने अपने मोबाइल अपग्रेड करके 3G मोबाइल लिए और बाजार में मोबाइल फ़ोन की बिक्री बढ़ गयी | इसके बाद इस साल आया 4G जिसने सच में क्रांति जैसा एहसास करवाया और जो स्पीड kbps पर मिल रही थी वह Mbps पर मिलने लगी इसके बाद फिर लोगो ने मोबाइल अपग्रेड किये और 4G मोबाइल की बिक्री बढ़ने लगी |

अब 4G की सुविधाएँ सभी तक पहुचने ही वाली थी कि 5G की खबर आ गयी है | 2018 तक आप 5जी की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे| यह समय सीमा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक मोबाइल चिप जायंट ने तय कर दी है। क्वालकॉम कंपनी ने हांगकांग में समिट के दौरान यह जानकारी दी कि 5G मॉडम और स्नैपड्रैगन एक्स50 जल्द लांच हो सकता है |

कंपनी ने दावा किया कि यह इस प्रोसेसर से लैस हैंडसेट 5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड का सपोर्ट देगा। स्नैपड्रैगन एक्स50 2018 लोगो को मोबाइल में मिलाने लगेगा | 2017 में इसके कुछ ट्रायल भी हुए है और नतीज़ों के अध्ययन के बाद 2018 तक हो सकता है बाजार में 5G मोबाइल आ आ जाए  |

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -